बुधवार, 28 सितंबर 2011

अरबिन्द केजरीवाल की बैटिंग


प्रषांत भूड्ढण के उस बयान पर आपका क्या कहना है जिसमें उन्होंने कष्मीर की आजादी को लेकर जनमत संग्रह करवाने की बात की थी।
उत्तरः माना कि सरकार एवं अन्ना की टीम के बीच 20-20 खेला जा रहा है। जिसमें अन्ना की टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्षन किया है। लेकिन ये उनका अति उत्साह में खेला गया षाॅट है जो उन्हें कैच भी करा सकता था। माना कि 20-20 के मैच में आपको तेजी से रन बनाने पड़ते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं आप गेंद की नेचर पर एकदम ध्यान न दें। ऐसा करने पर सरकार के फील्डर उन्हें कभी भी लपक सकते है। उनकी फील्डिंग अबतक लाजबाब रही है। मेरा उनको सलाह है कि षाॅट का चयन सावधानी से करें। इस तरह के षाॅट किरण बेदी ने भी खेला था और आउट होते-होते बचीं थी। हां अरबिन्द केजरीवाल ने अबतक जरूर पिच के हिसाब से बैटिंग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें