सोमवार, 5 सितंबर 2011

ब्रिटेन में उपप्रधानमंत्री क्लेग पर फेंका गया पेंट

ब्रिटेन में उपप्रधानमंत्री क्लेग पर फेंका गया पेंट - इसे कहते हैं कि विरोध का उदारवादी तरीका। वर्ना इन दिनों जूतों का मौसम है।


सरकार भ्रष्टाचार नही मिटाना चाहती- बल्कि अन्ना की टीम को पटाना चाहती
है।


गददाफी पर साढ़े सात करोड़ का इनाम- यह तो फिजूलखर्ची है।

आतंकियों को नहीं करने देंगे अपनी जमीन का इस्तेमालःहिना रब्बानी- पिछले कई वड्र्ढों से हम यह प्रतिज्ञा दोहराते रहे हैं। हमारी गंभीरता का आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं।

धरती पर 87 लाख प्रजातियां- जिसमें से कुछ दुर्लभ भारत में खजाना उड़ा रही हैं।
भ्रष्टाचार का मुद्दा विधानसभा में गूंजा- कि लोकतंत्र का गला सरकार ने रामलीला मैदान में था घोंटा।

ओबामा के लिए बहुत कठिन डगर पनघट की - पर कहां से भरें वो डालर की मटकी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें